4 लोकेशन, 30 सीक्रेट मीटिंग और 200 करोड़ की वसूली

Conman Sukesh Chandrashekhar introduced himself as PMO official to extort money: Report

 

महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के कारनामों से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. इस ठग ने बड़े ही शातिर और फिल्मी तरीकों से बड़े-बड़े लोगों को अपना शिकार बनाया. फॉर्मा कंपनी रैनबेक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से भी सुकेश ने ठगी की. इसके लिए सुकेश ने कथित रूप से खुद को केंद्र सरकार के बड़े अफसर के तौर पर पेश किया और अदिति सिंह से जेल में बंद उनके पति शिवेंदर सिंह को जमानत दिलाने के लिए पैसों की उगाही की.

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर बैठे-बैठे मोबाइल फोन के जरिए अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए ठग लिए. अदिति सिंह को यह विश्वास दिलाने के लिए कि वह कानून मंत्रालया और गृह मंत्रालय में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी है इसके लिए उसने नकली नंबरों का इस्तेमाल किया.

sukesh

पैसों की उगाही भी सुकेश ने बड़े फिल्मी अंदाज में कराई. दिल्ली के 4 अलग-अलग लोकेशन पर 30 मीटिंग के जरिए उसने अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपए वसूले. लुटियंस दिल्ली के तिलक मार्ग पर 10 रुपए का नोट एक्सचेंज करना एक सीक्रेट कोड था जिसके जरिए 30 अलग-अलग मीटिंग में उसने पैसों की ठगी की.

सुकेश के कहने पर 2 एजेंट्स ने वसूले 200 करोड़

 200 करोड़ की यह रकम कैसे एक साल के अंदर 30 अलग-अलग भुगतान के जरिए अदिति सिंह ने सुकेश तक पहुंचाई. इन एक्सक्लूसिव डॉक्यूमेंट्स में यह पाया गया कि, पैसों का लेनदेन दिल्ली की 4 अलग-अलग लोकेशन पर हुआ. इनमें से 2 लोकेशन लुटियंस दिल्ली की है जिसमें तिलक मार्ग स्थित कार पार्किंग और जोर बाग स्थित नवयुग स्कूल, जबकि दो अन्य लोकेशन दक्षिण दिल्ली की है इसमें एक ज्वैलर का मकान और जंगपुरा के पास स्थित बैंक.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment