6 विधायक समाजवादी में शामिल, एक खरीदने वाला विधायक भी साइकिल पर सवार

98 Akhilesh Yadav

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले कई नेता अपना नफा-नुकसान देखकर पाला बदलने में लगे हैं. नेताओं का एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला अब तेज हो गया है. मायावती (Mayawati) की बसपा (BSP) को आज जोरदार झटका लगा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मौजूदगी में भाजपा के एक और बसपा के 6 विधायक सपा (SP) में शामिल हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी के तहत शनिवार को सात विधायकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

राजधानी लखनऊ में सपा के दफ्तर पर भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर के साथ ही बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित सात विधायकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित विधायक सुषमा पटेल, हरगोविंद भार्गव, असलम चौधरी, असलम राइनी, हाकिम लाल बिन्द व मुज्तबा सिद्दीकी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में इन सभी विधायकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया. सूत्रों के मुताबिक बसपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले सभी 6 विधायकों को अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव का टिकट देंगे. मुजतबा सिद्दीकी और हाकिम लाल बिंद प्रयागराज से विधायक हैं.

7fc99f54 38c4 11ec a139 05eb22a5

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक अपने बेटे पंकज मलिक के साथ सपा में शामिल हुए थे. हरेंद्र मलिक प्रियंका गांधी वाड्रा की सलाहकार समिति के सदस्य भी थे. उधर, सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश ने शनिवार को एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. अखिलेश ने इसको लेकर तंज कसते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी यूपी में अपने 403 उम्मीदवार भी घोषित कर दे तो भी जनाक्रोश के डर से उसे ‘चार से तीन’ टिकट मांगने वाले भी नहीं मिलेंगे. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी चुनाव हारती दिख रही है. बीजेपी से त्रस्त यूपी की जनता बीजेपी को एक-एक वोट के लिए तरसा देगी.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment