215 total views

Nidhi Gupta Murder Case: लखनऊ में युवती को चौथी मंजिल से फेंकने वाला आरोपित सूफियान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दुबग्गा में निधि गुप्ता के हत्यारोपित एवं 25 हजार के इनामी सूफियान से शुक्रवार दोपहर पावर हाउस चौराहे के पास लिंक रोड पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगने से सूफियान घायल हो गया। पुलिस अभिरक्षा में सूफियान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मतांतरण के विरोध पर सूफियान ने निधी को छत से फेंक दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

मंगलवार शाम हुए शहर के बहुचर्चित निधि गुप्ता हत्याकांड का आरोपित सूफियान फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी थी। गिरफ्तारी के लिए 15 पालीगान की टीम शहर भर में दबिश दे रही थीं। इसके अलावा सर्विलांस, क्राइम टीम और दुबग्गा थाने की पुलिस समेत छह टीमें दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान में लगी थीं। शुक्रवार दोपहर सूफियान दुबग्गा पावर हाउस के पास से गुजर रहा था। पुलिस टीम ने उसे संदिग्ध समझकर रोकने का प्रयास किया तो वह भागा। इसके बाद सड़क के नीचे खेतों में उतर गया।

एडीसीपी चिरंजीव पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने सूफियान का पीछा किया और थाने को सूचना दी। इस बीच थाने से भी पुलिस टीम पहुंच गई। सूफियान तमंचे से पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो वह झाड़ियों में छिप गया। पुलिस टीम आत्मरक्षा हेतु फायरिंग कर रही है। इस बीच सूफियान झाड़ियों से निकलकर फायरिंग करते हुए निकलकर भागा तो पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में जा धंसी। सूफियान मौके पर ही घिर गया।

यह है मामला : ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज में रहने वाले सूफियान की निधि गुप्ता से बातचीत होती थी। निधि गुप्ता के परिवारजन का आरोप है कि सूफियान उस पर मतांतरण का दबाव बना रहा था। मंगलवार शाम को भी सूफियान ने धमकी दी थी। इस पर निधी के साथ उसके परिवारजन सूफियान के घर पहुंचे। विरोध किया तो सूफियान ने निधी को दौड़ा लिया। बचाव में निधी छत पर भागी। सूफियान ने दूसरे तल से निधि को फेंक दिया था। जिससे निधि की मौत हो गई थी।

 216 total views

0Shares

खुर्शीद खान राजू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Drishyam 2 Review: विजय सलगांवकर की सोच के आगे छोटे पड़े कानून के हाथ, जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल की वापसी

Fri Nov 18 , 2022
वर्ष 2015 में मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्‍म दृश्‍यम की हिंदी रीमेक रिलीज हुई थी। निशिकांत कामत निर्देशित दृश्‍यम की कहानी केबिल संचालक विजय सलगांवकर (अजय देवगन) और उसके परिवार के इर्दगिर्द घूमती है। एक हादसे में विजय की बड़ी बेटी अंजू (इशिता दत्‍ता) के हाथों अनजाने में एक लड़के की […]

Breaking News

IPL LIVE UPDATE 2021

शहर में भेड़िये का हमला ! आधा दर्जन लोग घायल !

सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम भी बेच डाला !