219 total views

चित्रकूट : इटारसी पैसेंजर ट्रेन में तीन बोरी हिरण व बारहसिंगा की सींगे छोड़कर तस्कर फरार, आरपीएफ ने की जांच

इटारसी से छिवकी प्रयागराज जा रही पैसेंजर ट्रेन में रेलवे पुलिस बल ने तीन बोरी में हिरण व बारहसिंगा की करीब 78 किग्रा सींग बरामद की हैं। आरपीएफ जवानों को देखकर तस्कर भाग निकले। बरामद सींगों को वन विभाग के सिपुर्द कर दिया गया है।

शीर्ष ग्रेड हिरण सींग बेचने के लिए प्रतिस्पर्धी प्रस्तावों पर

मानिकपुर आरपीएफ प्रभारी एसके राठी के मुताबिक बुधवार सुबह आरपीएफ व जीआरपी की टीम द्वारा इटारसी-छिवकी प्रयागराज पैसेंजर के कोच चेक करने के दौरान एक बोगी में तीन बोरों में टुकड़ों में भरकर रखे गए हिरण और बारहसिंगा के 77.5 किग्रा सींग बरामद किए गए। यात्रियों से पूछताछ में किसी ने बोरियों को अपना नहीं बताया। जब्त करके सींग भरी बोरियों को रानीपुर टाइगर रिजर्व के रेंज मानिकपुर के रेंजर कृष्णपाल द्विवेदी को सिपुर्द कर दिया गया है।

उप निदेशक आरके दीक्षित ने बताया कि बारहसिंगा फरवरी में अपनी सींगे गिरा देता है। संभव है कि उन्हीं सींगों को लोग बीनकर बेचने जा रहे थे। वैसे प्रतिबंधित सींगों का बाजार में कोई भाव नहीं है, लेकिन इसका उपयोग केमिकल बनाने में किया जाता है।

 220 total views

0Shares

खुर्शीद खान राजू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी में आशिक मिजाज अधेड़ कसता था छात्राओं पर फब्तियां, छात्रा ने दिखाई हिम्‍मत और पहुंचाया हवालात

Thu Nov 24 , 2022
शहर में मनचले युवकों की कारगुजारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं थी कि अब अधेड़ व्‍यक्ति द्वारा छात्राओं से छेड़खानी करने का एक मामला सामने आने के बाद पुलिस दंग रह गई। दरअसल अधेड़ व्‍यक्ति महाविद्यालय के गेट पर खड़े होकर आती जाती छात्राओं पर फ‍ब्तियां कस रहा […]

Breaking News

IPL LIVE UPDATE 2021

शहर में भेड़िये का हमला ! आधा दर्जन लोग घायल !

सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम भी बेच डाला !