चमनगंज में बीती रात छेड़छाड़ के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था। अब इस मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। पता चला है कि चमनगंज निवासी आरोपित मो. फैज एक हिंदू किशोरी पर जबरन शादी व मतांतरण का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर उसने किशोरी को श्रद्धा हत्याकांड की तरह टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की धमकी दी थी। पुलिस फैज को पकड़कर थाने ले आई और रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।
अजमेर में हुई थी मुलाकात
नौबस्ता निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी दो साल से लगातार बीमार चल रही थी। इस बीच किसी ने अजमेर शरीफ जाने की सलाह दी। अगस्त 2021 में उनकी पत्नी बेटी को लेकर वहां गई। फैज से यहीं दोनों की मुलाकात हुई और उसने बेटी का नंबर ले लिया। साथ में कुछ फोटो भी खिंचवा ली। बाद में वह इन फोटो के माध्यम से बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। उसे फोन कर समझाने का प्रयास किया गया तो वह धमकाने लगा। आखिरकार तीन मई को नौबस्ता पुलिस से शिकायत की।
परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी
आरोपित फैज के स्वजन ने इस पर दोबारा गलती नहीं होने का आश्वासन दिया तो उन्होंने शिकायत वापस ले ली। आरोप है कि इसके बावजूद फैज अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बेटी पर शादी कर मतांतरण का दबाव डालने लगा। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने और बेटी को श्रद्धा हत्याकांड की तरह टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की धमकी देने लगा।
शुक्रवार को फैज ने उनके घर के बाहर हंगामा भी किया। इसके बाद उन्होंने नौबस्ता थाने में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि आरोपित फैज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।