288 total views

Shraddha Murder Case: ’10 मिनट के लिए आफताब को सौंप दो, कर देंगे 70 टुकड़े’ बोले तलवारों से लैस हमलावर

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या (Shraddha Murder Case) के आरोपित आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) हमले के दौरान हिंदू सेना के कार्यकर्ता दस मिनट के लिए आफताब को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे।

उनका कहना था कि आफताब ने उनकी बहन श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, अब वह उसके 70 टुकड़े कर देंगे। उनसे जब पूछा गया कि तलवार कहां से लेकर आए तो उन्होंने बताया कि वह एक गुरुद्वारे से तलवारें लेकर आए हैं। तलवारें ही नहीं, वह बंदूकें भी लाएंगे।

Shraddha Murder Case: 5 Chilling Details Emerge

आफताब के लिए घात लगाए बैठे थे आरोपित

आफताब अमीन पूनावाला को लेकर जा रही पुलिस वैन पर सोमवार शाम को तलवारों से लैस लोगों द्वारा हमला किया जाना पुलिस की बड़ी विफलता मानी जा रही है। हमलावर एफएसएल लैब के बाहर हमले के लिए दिनभर घात लगाए टहलते रहे, लेकिन पुलिस के खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपित सुबह ही रोहिणी लैब के पास पहुंच गए थे। वह पहले से ही योजना बनाकर आए थे। इसके लिए आरोपित बकायदा गुरुद्वारे से तलवारें लेकर आए थे। कार को भी योजनाबद्ध तरीके से खड़ा किया गया।

योजना के अनुसार, आरोपितों ने पुलिस वैन के सामने कार लगाई और हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कुछ देर के लिए वैन में सवार सुरक्षा कर्मी भी हक्के-बक्के रह गए। आरोपित किसी भी कीमत पर आफताब तक पहुंचना चाहते थे। अगर आफताब वैन में बने केबिन में बंद न होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 289 total views

0Shares

खुर्शीद खान राजू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Politics: श‍िवपाल की कम हुई सुरक्षा तो बोले- भाजपा से यही उम्‍मीद थी, मैनपुरी में ड‍िंंपल की होगी बड़ी जीत

Tue Nov 29 , 2022
प्रसपा प्रमुख श‍िवपाल यादव की सुरक्षा कम कर दी गई है। इसके बाद उन्‍होंंने पहली प्रतिक्रिया दी। श‍िवपाल ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा क‍ि बीजेपी से यही उम्मीद थी, अब हमारी सुरक्षा हमारे कार्यकर्ता और जनता करेगी। अब डिंपल यादव की जीत और बीजेपी प्रत्याशी की हार और […]

Breaking News

IPL LIVE UPDATE 2021

शहर में भेड़िये का हमला ! आधा दर्जन लोग घायल !

सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम भी बेच डाला !