Breaking NewsWest-Bengal

ममता का अनोखा विरोध, इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर पहुंचीं …

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम का विरोध करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनोखा तरीका अपनाया। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों का विरोध जताने के लिए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी गुरुवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर सचिवालय पहुंचीं। ममता बनर्जी जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पर बैठी थीं, उसे कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम चला रहे थे।

कोलकाता की सड़क पर जब ममता बनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर सचिवालय जा रही थीं, उस वक्त मोटरसाइकिल का काफिला भी दिखा, जो उनके पीछे-पीछे चल रहा था। बेटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूट को कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम चला रहे थे, जबकि ममता बनर्जी पीछे बैठी हुई थीं। इस दौरान दोनों ने हेलमेट पहन रखा था।

इतना ही नहीं, ममता बनर्जी के गले में एक प्लेकार्ड भी था, जिसके जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध जताया जा रहा था। स्कूटर पर सवाल ममता बनर्जी पूरे रास्ते अपना हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करतीं भी नजर आईं। पांच किलोमीटर तक उनका यह काफिला चला।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button