आम बजट पेश होने के बाद से देश में जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है फिर वो चाहे पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो या अब LPG सिलिंडर के दामों में बढ़ोत्तरी । राजधानी दिल्ली में 1 मार्च यानी आज से फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले LPG Gas Cylinder के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं। इससे पहले, 25 फरवरी को LPG Gas के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है। 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी।
इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई।4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई।
वहीं दूसरी तरफ कोलकाता में सब्सिडी और कॉमर्शियल दोनों ही Gas Cylinder की कीमतों में इजाफा हुआ है।सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत 845.50 रुपये हो गई जबकि कॉमर्शिय गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया है।