PM Modi के बाद अब बिहार CM Nitish Kumar ने अपने जन्मदिन के दिन लगवाया कोरोना का टीका

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है, वह 70 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर बिहार CM नीतीश कुमार ने आज दिन में करीब 1 बजे पटना स्थित आईजीआईएमएस में पूरी प्रक्रिया के तहत कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आ रही थी। बिहार समेत देशभर में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया।

आज ही के दिन सुबह 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। दिन में करीब एक बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लगवाया।

कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत अब बिहार विधान मंडल के सभी विधायक और विधान पार्षदों का टीकाकरण पटना स्थित आईजीआईएमएस में ही होगा। साथ ही विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय के सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों के बीच भी कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।

Web Craftsmen

Leave a Comment