कोरोना संक्रमण से बीजेपी के खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया का निधन हो गया। नंद कुमार सिंह का दिल्ली-एनसीआर स्थित मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। लेकिन, पिछली रात वह कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए।
इससे पहले, कई राजनेताओं का कोरोना संक्रमण से निधन हो चुका है। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का भी कोरोना की वजह से निधन हुआ था। कर्नाटक के बेलगाम से सांसद 65 साल के अंगड़ी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी।
BJP MP from Khandwa, Nand Kumar Singh Chauhan passed away in Medanta Hospital, Delhi-NCR last night. He had tested positive for #COVID19 and was undergoing treatment here.
(Pic Source: Lok Sabha) pic.twitter.com/bUJVskIsiW
— ANI (@ANI) March 2, 2021
नंद कुमार सिंह को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 11 जनवरी को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, स्थिति खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था। वह साल 2019 में छठी बार मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा से सांसद चुने गए थे।