सोने के दामों में आई 11000 रुपए की गिरावट, जाने Latest Price

सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप भी अभी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकी इस समय सोने की कीमत काफी कम हो गईं हैं।

Multi commodity exchange पर अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 382.00 रुपये की तेजी के साथ 46,118.00 रुपये के लेवल पर थी। इसके अलावा चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 889.00 रुपये की तेजी के साथ 68,150.00 रुपये के लेवल पर थी। बता दें सोने में 8 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है।

906237 gold

 

अब तक 11000 रुपए सस्ता हो चुका है सोना

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में 7 अगस्‍त 2020 को गोल्‍ड की कीमत (Gold Prices) 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्‍च स्‍तर पर बंद हुई। तब से गोल्‍ड के दाम में शुक्रवार 26 फरवरी 2021 तक 11,409 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं, चांदी 7 अगस्‍त 2020 को 77,840 रुपये प्रति किग्रा पर थी, जो बीते शुक्रवार को 10,421 रुपये कम होकर 67,419 रुपये पर पहुंच गई है।

दिल्ली में 1 मार्च 2021 को सोने-चांदी का भाव-

22 कैरेट गोल्ड का भाव – 44810 रुपये
24 कैरेट गोल्ड का भाव – 48910 रुपये
सिल्वर प्राइस – 67510 रुपये

 

 

Web Craftsmen

Leave a Comment