हाथरस जिले के सासनी इलाके में रहने वाले अमरीश ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत थाने में की थी। ये जुलाई 2018 की बात है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद ही गौरव जेल से बाहर भी आ गया। लेकिन तब तक बेइज्जती और शर्म की वजह से उसके मन में अमरीश से बदला लेने की भावना जन्म ले चुकी थी।
उस दिन के बाद कल सोमवार के दिन यानी 1 मार्च 2021 को गौरव अपनी पत्नी और मौसी के साथ एक मंदिर में पहुंचा था। वहां पर उसके खिलाफ रिपोर्ट कराने वाले अमरीश भी अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंचे। गौरव की पत्नी और मौसी की पुराने विवाद को लेकर उनकी बेटियों के साथ कहासुनी हो गई। महिलाओं के बीच झगड़े में बीच-बचाव के लिए अमरीश और गौरव सामने आए। इसके बाद उनमे भी झगड़ा शुरू हो गया।
उस वक्त तो जैसे-तैसे मामला सुलझ गया। लेकिन कुछ देर के बाद गौरव अपने तीन साथियों के साथ अमरीश के खेत पर पहुंच गया और उन पर गोली चला दी। फायरिंग से खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं मजदूरों ने आनन फानन में घायल अमरीश को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
वहीं अस्पताल में अपने पिता की हत्या के बाद बेटी ने रो रोकर सारी बात बताई। उसने बताया की मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पिता ने थाने में की थी। इसी बात को लेकर मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें से एक आरोपी ललित शर्मा को पुलिस ने पकड़ भी लिया, बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
इस मामले में क्या बोली पुलिस ?
Hathras: A man was shot dead by another man against whom the former had filed a case of molestation in July 2018, in a village in Sasni area yesterday. FIR registered against 4 named accused, 2 of whom have been arrested. pic.twitter.com/VJCZ1RT5T0
— ANI UP (@ANINewsUP) March 2, 2021