क्या आप जानते है? Telegram में आप कर सकते है चैट को ऑटो डिलीट

Telegram ने हाल ही में Auto-delete feature फीचर पेश किया है, जिसे यूज़र्स एनेबल करके अपनी चैट्स को किसी भी समय के लिए डिलीट फॉर ऑल कर सकते हैं। Telegram चैट में auto-delete timer को ऑन करने पर चैट के मैसेजेज़ 24 घंटे या 7 दिन के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं।

अगर आप टेलिग्राम पर ऑटो-डिलीट फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करें-

एंड्रॉयड फ़ोन के यूज़र्स के लिए :-

  • सबसे पहले टेलीग्राम ऐप ओपेन करें।
  • अब किसी भी चैट विंडो में चले जाएं।
  • अब चैट विंडो के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर टैप करें।
  • इसके बाद ‘Clear History’ ऑप्शन पर जाएं।
  • अब स्लाइडर बटन का इस्तेमाल करके टाइम ड्यूरेशन को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपको ऑटो डिलीट करना है।
  • अब आखिर में ‘Enable’ बटन पर टैप कर दें।

iOS यूज़र्स के लिए :-

  • सबसे पहले टेलिग्राम ऐप को ओपेन करें और चैट विंडो खोलें।
  • अब मैसेज को प्रेस और होल्ड करके सेलेक्ट करें।
  • अब ‘Clear chat’ ऑप्शन पर जाएं।
  • अब Auto Delete फीचर को एनेबल करके, टाइम इंटरवल को चुन लें।

 

Web Craftsmen

Leave a Comment