सुल्तानपुर जिला हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है…इस जिले में सियासत और दांव पेंच अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं…लेकिन इस बार ये जिला ज़हर बेचने की वजह से सुर्खियों में आ गया है…जी हां इस जिले में कुछ मुनाफाखोरों ने जरा से फायदे के चक्कर में लाखों लोगों के खाने में जहर मिला दिया…लोग तो बेचारे समझ भी ना सके और वो धीरे धीरे मौत के करीब पहुंच गए…क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में…
नमस्कार मैं हूं खुशबू पांडे और आप देख रहे हैं न्यूज टाइम नेशन…सुल्तानपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दा फाश किया है जो रोजाना लाखों लोगो के खाने में जहर मिलाता था…ये लोग जरा से फायदे की चक्कर में किसी की जान से खिलवाड़ करने में भी गुरेज नहीं कर रहे…दरअसल होली के ठीक पहले सुल्तानपुर की थाना कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने नकली सरसों का तेल बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है…जहां से पुलिस ने 104 टीन सरसों का नकली तेल बरामद किया है…इसी के साथ पुलिस ने नामचीन कंपनियों के स्टीकर, तेल मिलाया जाने वाला पीला रंग, कनस्तर और डब्बों की सील करने वाली मशीनों के साथ एक सप्लाई करने वाली एक पिकअप भी बरामद की है…इस बरामदगी के बाद से पुलिस और जिला प्रशासन दोनों ही ये सोचकर परेसान हैं कि आखिर कितने लोगों ने इस जहर नुमा तेल को खाया है…
बाइट- अरविंद चतुर्वेदी, एसपी
पुलिस ने जिस नकली तेल को बरामद किया है उसकी पहचान करना किसी के लिए भी नामुमकिन है…वो बिल्कुल असली तेल की तरह ही दिखता है…लेकिन ये वो मीठा जहर है जो धीरे धीरे आपको और आपकी आने वाली नस्लों को खोखला कर रहा है…पुलिस के मुताबिक इन जालसाजों ने सुल्तानपुर ही नहीं बल्कि आस पास के जिलो में अपना मजबूत नेटवर्क बना रखा है…पुलिस के छापा मारते ही पूरी फैक्ट्री में हड़कंप मच गया…और इस धंधे में संलिप्त रिजवान अहमद, शिवम और मनोज अग्रहरी समेत उनके साथी फरार होने में कामयाब हो गए…लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ वक्त में ही तीन आरोपियों को दबोच लिया…जिनकी निशान देही पर उन दुकानदारों की भी पहचान कर ली गई है जो इस नकली तेल का व्यापार कर रहे थे…पुलिस की गिरफ्त में आए जुल्फीकार अहमद के मुताबिक वो लोग इस नकली तेल को 1560 रुपये प्रति डब्बे की दर से दुकानदार को देते थे और दुकान तरह तरह की स्कीम के साथ इस तेल को 1800 से 2000 में बेच देता था…
बाइट- अरविंद चतुर्वेदी, एसपी
ये खबर हमारे संवाददात नफीस खान ने कवर की है…इसी के साथ नफीस खान खुद एसपी अरविंद चतुर्वेदी से बात की और उनसे आगे की कार्रवाई पर डिस्कस किया…जिसपर एसपी ने बताया कि पुलिस बाकी आरोपियों कि तलाश में दबिश दे रही है और बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है…
सुल्तानपुर जिला हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है..
Khursheed Khan Raju
I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.