राहुल गांधी को कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई…

अमेठी पहुंची सांसद स्मृति इरानी ने गांधी परिवार के युवराज और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी को कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई…किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि स्मृति इरानी राहुल के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगी…सभी को पता है कि अमेठी जिले को लोकसभा की सबसे वीआईपी सीट माना जाता है…इसी सीट पर हमेशा से गांधी परिवार का वर्चस्व रहा है लेकिन इस बार बीजेपी की नेता स्मृति इरानी ने कई बार सांसद रह चुके राहुल गांधी को धोबी पछाड़ देते हुए अपनी जीत दर्ज कराई…लेकिन एक जनसभा के दौरान स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को कुछ ऐसा कह दिया कि सभी लोग हक्का बक्का रह गए…
नमस्कार मैं हूं खुशबु पांडे और आप देख रहे हैं न्यूज टाइम नेशन…केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति इरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची…यहां उन्होने तिलाई विधान सभा इलाके में रोडवेज बस अड्डे का भूमि पूजन करते हुए उसका शिलान्यास किया…अमेठी के लोग हमेशा से स्मृति इरानी को लेकर नाराज रहते हैं…दरअसल सांसद बनने के बाद स्मृति इरानी ने अमेठी मे बहुत कम वक्त गुजारा…इतना ही नहीं कोरोना काल के दौरान वो कभी भी अमेठी नहीं गई और ना ही किसी से उन्होने बात की…हालाकि लॉकडाउन खत्म होते होते उन्होने ई चौपाल जरुर शुरु कर दी थी जिससे वो गांव वालों से रुबरु होती थी…लेकिन ये चौपाल भी कई बार नेटवर्क ना होने की वजह से रद्द करनी प़ड़ी…अमेठी वालों को हमेशा से ये मलाल रहा है कि स्मृति इरानी अपने किये वादों को पूरा नहीं कर रही…जिसका एहसास कही ना कहीं खुद स्मृति इरानी को भी हो गया है तभी तो अमेठी पहुंची स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर वार करने से पहले अपने वादों और कसमों का जिक्र किया…
बाइट-
हालांकि मंच से अमेठी की जनता को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी राहुल गांधी पर खुलकर हमला बोला…उन्होने साफ कहा कि राहुल गाधी ने अमेठी की जनता के साथ धोखा किया है…और उन्हें केरल में जाकर बेइज्जत किया है
बाइट-
इस खबर को हमारे संवाददाता मोहम्मद तौफीक और कैमरा पर्सन पवन मौर्या ने कवर किया है… अभी तक अमेठी के लोगों को ये समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर राहुल ने अमेठी की जनता का अपमान कैसे किये हैं…खैर जो भी हो सियासत में ये दांव पेंच तो चलते ही रहेंगे…

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment