मकसूद पत्नी को जिताने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं… लेकिन अब मकसूद और उनकी पत्नी के सपोर्ट में शहर के दिग्गज और नामचीन लोग मैदान उतर आए हैं…जिसमें खुद राजा हसनपुर भी शामिल हैं…
ये हैं सुल्तानपुर के लाल और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह…संजय सिंह इस वक्त खुद ही जिला पंचायत चुनाव में उतरकर अपने उम्मीदवारों का सपोर्ट कर रहे हैं…उन्हें जीत दिलाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं…
दरअसल ये तस्वीरें सुल्तानपुर के वार्ड नंबर 33 की हैं जहां से इस बार मकसूद की पत्नी सलमा बेगम जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार हैं…सलमा बेगम को जिताने के लिए पति मकसूद ही नहीं बल्कि सांसद संजय सिंह और हसनपुर स्टेट के राजा मकसूद अली खान खुद मैदान में उतर चुनाव प्रचार कर रहे हैं…वैसे तो सलमा बेगम का चुनाव निशान झोपड़ी है लेकिन इन्हें झाड़ू वाली पार्टी का फुल सपोर्ट मिला हुआ है…तभी तो सांसद संजय सिंह उनकी शान में कसीदे पड़ रहे हैं…
संजय सिंह हो या फिर हसनपुर स्टेट के राजा कुंवर मकसूद अली खान…सभी सलमा बेगम को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन अब सलमा बेगम चुनाव में क्या कमाल दिखा पाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा..