सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दलित छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। हरगांव थाना क्षेत्र के खमौना गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर आने पर शिक्षिका ने न केवल पीटा बल्कि उसकी टी-शर्ट भी फाड़ दी। आरोप है कि छात्र को दो घंटे तक स्कूल में बंधक बनाए रखा गया।
घटना का विवरण
परिजनों ने बताया कि छात्र स्कूली ड्रेस के अंदर बाबा साहब की फोटो छपी टी-शर्ट पहनकर स्कूल गया था। इसी दौरान जातीय द्वेष भावना से ग्रसित शिक्षिका ने छात्र की पिटाई कर दी और उसकी टी-शर्ट फाड़ दी। इतना ही नहीं, छात्र को करीब दो घंटे तक स्कूल में बंधक भी बना कर रखा गया। बाद में परिजनों को जानकारी हुई और उन्होंने छात्र को स्कूल से छुड़ाया।
पुलिस पर हीला-हवाली का आरोप
पीड़ित परिवार ने मामले की तहरीर थाने में दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में हीला-हवाली की। बाद में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (ASP) के दबाव के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
गुस्साए कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन
एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी शिक्षिका की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी नहीं होने से बहुजन समाज, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इसी के चलते बड़ी संख्या में लोग अंबेडकर पार्क सीतापुर और खमौना गांव में इकट्ठा होकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए लोगों ने तहसीलदार सदर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी शिक्षिका की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की।
बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वदीप चौधरी ने स्पष्ट कहा कि –
“यदि सोमवार तक आरोपी शिक्षिका की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी नहीं की गई तो आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के साथ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह शासन-प्रशासन की होगी।”
मौके पर मौजूद रहे नेता
धरना-प्रदर्शन में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विश्वदीप चौधरी, जिला प्रभारी मोहनलाल, एडवोकेट अरुण कुमार राज, जिला सलाहकार बृजेश कुमार, महोली प्रभारी सुपेंद्र सिंह आजाद, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज चौधरी, लीगल सेल अध्यक्ष वीरेंद्र विक्रम, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रेम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अरुण बॉस, भीम आर्मी जिला संयोजक राकेश राजवंशी सहित कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।