लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से दहशत में ग्रामीण, डीआईजी ने दिया भरोसा – अफवाहों पर ध्यान न दें, गश्त और निगरानी बढ़ाई गई।
बस्ती – संवाददाता धर्मेंद्र द्विवेदी
बस्ती में इन दिनों चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद हराम कर दी है। शहर से लेकर गांव तक ग्रामीण रातभर जागकर लाठी-डंडों से पहरा देने को मजबूर हैं। “जागते रहो” के नारे लगाकर लोग अपने घरों और गांव की रक्षा कर रहे हैं।
लगातार बढ़ रही वारदातों से जनता का भरोसा पुलिस पर से उठता दिख रहा है। ऐसे में अब उच्चाधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। हरैया सर्किल में डीआईजी संजीव त्यागी रविवार देर रात रामलीला मैदान पहुंचे और ग्रामीणों संग चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं।
📌 डीआईजी ने दिलाया भरोसा
डीआईजी ने कहा कि चोरियों का जल्द खुलासा किया जाएगा। कई घटनाएं महज अफवाह हैं, जिन पर ध्यान न दें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अब पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है और बहुत जल्द लोग इस परेशानी से मुक्त हो जाएंगे।
ड्रोन उड़ने की अफवाह पर डीआईजी ने कहा कि चोरी से इसका कोई संबंध नहीं है। अफवाहों को मिलकर खत्म करने की जरूरत है।
📌 पुलिस को सख्त निर्देश
डीआईजी संजीव त्यागी ने मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ हरैया और इंस्पेक्टर हरैया को ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
📌 पैदल गश्त का निरीक्षण
ग्रामीणों को भरोसा दिलाने के बाद डीआईजी भारी पुलिस बल के साथ रात में पैदल गश्त पर भी निकले। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि लोग कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस और अधिकारियों को दें ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।