सुलतानपुर में सेवा पखवाड़ा के तहत नारी शक्ति चौपाल का आयोजन, बहनों की बड़ी सहभागिता

सुलतानपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नारी शक्ति चौपाल का आयोजन सुलतानपुर जिले में धूमधाम से किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन

  • यह कार्यक्रम सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के दुबेपुर ब्लॉक अंतर्गत अहमट के घसीटू का पुरवा और इसौली विधानसभा क्षेत्र के महेशनाथ चौराहा पर सम्पन्न हुआ।
  • कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहनों ने भागीदारी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रमुख अतिथि और नेतृत्व

  • सुलतानपुर विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा निषाद की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
  • कार्यक्रम की मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र महामंत्री बबिता अखिलेश तिवारी रहीं, जिन्होंने बहनों को संबोधित किया और सेवा पखवाड़ा के महत्व को बताया।
  • कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा महामंत्री जया सिंह और मंडल अध्यक्ष अनिता दूबे ने किया।

महिला शक्ति की सहभागिता

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सेवा पखवाड़ा की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। चौपाल में बहनों की सक्रिय सहभागिता ने भाजपा के इस अभियान को और सफल बनाया।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment