गोली लगने से घायल बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद; पुलिस की जवाबी कार्यवाई से बची बड़ी वारदात
बहराइच। संवाददाता – राजेश चौहान
बहराइच जिले के थाना नानपारा क्षेत्र में रविवार को पुलिस और वांछित अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया है।
मामला मु0अ0स0 455/2025 धारा 325 बीएनएस, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/5(a)/8 गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित है। थाना प्रभारी नानपारा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त फरार होने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। हालांकि, पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से गिर पड़े।
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी वसीम पुत्र जहरुद्दीन, निवासी जमई पुरवा दाख़िला गिरधरपुर थाना नानपारा के पैर में गोली लग गई। दूसरा आरोपी खुदाबख्श पुत्र मसूद, निवासी खजुहा थाना रामगांव, जनपद बहराइच पकड़ा गया।
जामा तलाशी के दौरान वसीम के पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस, जबकि खुदाबख्श के पास से दो तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी नानपारा भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।