25 किलो गेहूं, 25 किलो चावल और आर्थिक मदद देकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए मोहम्मद सुफियान
सुल्तानपुर। संवाददाता – नफीस खान
दान और परोपकार करने का तरीका सभी धर्मो में बताया जाता है.. कि मनुष्य अगर दान करता है तो ऐसे करें की एक हाथ से करें तो दूसरे हाथ को भी पता ना चले दूसरों को बता कर, दिखा कर दान करना नहीं बल्कि दान का अपमान होता है! दान लेने वाले मनुष्य को आत्मग्लानि और हीन भावना का एहसास होता है.. और वह मन ही मन अपनी मजबूरी, बेबसी और लाचारी पर शर्मिंदा होता है! दान, पुण्य और परोपकार करने का अर्थ यह नहीं है कि आप उसका गुणगान पूरे समाज में करें.. और स्वयंभू दानवीर, मसीहा कहलाना शुरू कर दे..
आज हम आपको एक ऐसे दानवीर मसीहा के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने सुल्तानपुर जिले में इतना भारी भरकम दान किया कि उसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक में हो रही है! दानवीर मसीह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और व्हाट्सएप ग्रुप में नाबालिग किशोर को नौजवान शख्स बताते हुए उसके परिवार की ऐसी दर्दनाक कहानी साझा की जिसे सुनने वालों के आंखों में आंसू आ गए और उनके दिल मोम की तरह पिघल गए !
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जैसे ही दानवीर मसीहा का पोस्ट वायरल हुआ सुल्तानपुर जिले के साथ-साथ आसपास के जिले के गरीबों, लाचारों, मजदूर और बेसहारों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई! सोशल मीडिया X के पोस्ट को कॉपी करते हुए कलम के शूरवीरों ने लगभग 15 साल के नाबालिग किशोर को नौजवान शख्स लिखते हुए दानवीर मसीहा की ख्याति देश-प्रदेश के साथ-साथ जिले भर में पहुंचाने की भरपूर कोशिश की पर नौजवान और नाबालिग किशोर में अंतर नहीं समझ पाए ! फोटो खींचने वाले ने हर एंगल से फोटो खींची बोरिया उठाते हुए साइकिल पर रखवाते हुए यहां तक की नाबालिग बच्चे की मदद करने के एक-एक क्षण को अपने कैमरे में कैद किया ऐसा फोटो सेशन भारत देश मे एक ही शख्स करवाता है! जिसको फॉलो करने की कोशिश दानवीर मसीह ने पूरी शिद्दत से की!
अब सवाल यहां यह उठता है क्या डॉ राम मनोहर लोहिया, जय,प्रकाश नारायण,जनेश्वर मिश्र और धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के समाजवाद को मानने और उस पर चलने वाले नेता क्या ऐसे ही दान, पुण्य, परोपकार का दिखावा और प्रोपेगेंडा करते हैं, अभी कुछ दिन पहले ही जघन्य अपराध से पीड़ित परिवार की मदद करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक का भारी भरकम धनराशि से मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा और उस पर काफी चर्चा हुई!
हम बात कर रहे है समाजवादी पार्टी के छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष, संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष सहायता फाउंडेशन ट्रस्ट और भदैया विकास खण्ड के बाबूगंज बाजार के रहने वाले भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 40 सुलतानपुर के युवा नेता मोहम्मद सुफियान की ! अब देखना यह होगा कि आने वाले वक्त में युवा नेता गरीब परिवार की जिम्मेदारी कब तक निभाते हैं?