धनपतगंज और दीवानी चौराहे पर लगी प्रतिमाओं पर आपत्ति, वकील अमित वर्मा ने जनहित याचिका दायर की
सुलतानपुर/लखनऊ। रिपोर्ट – नफीस खान
सुलतानपुर जिले में पूर्व विधायक स्व. इंद्रभद्र सिंह की प्रतिमा को लेकर पुराना विवाद एक बार फिर तूल पकड़ चुका है। मामला अब सीधे लखनऊ हाईकोर्ट पहुँच गया है, जहाँ 25 सितंबर को इस पर सुनवाई होगी।
जिले के अधिवक्ता अमित वर्मा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि धनपतगंज में लगी प्रतिमा और शहर के दीवानी चौराहे पर स्थापित दूसरी प्रतिमा दोनों ही विवादित हैं और इन्हें लेकर आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं।
यह विवाद नया नहीं है। अगस्त के आखिर में विधायक विनोद सिंह ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि धनपतगंज में लगी प्रतिमा लोक निर्माण विभाग की जमीन पर स्थापित है, इसलिए इसे हटाया जाना चाहिए। उसी पत्र के बाद से यह मुद्दा चर्चा में आ गया था।
अब सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री तक भी पूरा मामला पहुँच चुका है। कोर्ट की अगली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। यह मामला अब सिर्फ एक प्रतिमा का नहीं, बल्कि कानून, राजनीति और लोगों की भावनाओं से भी जुड़ गया है।