लखनऊ। ध्रुवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित “अटल जन्मशताब्दी समारोह 2025” का भव्य समापन समारोह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, गोमती नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तीनों सहभागी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश शर्मा (सदस्य विधान परिषद) सहित गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।
ध्रुवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक श्रृंखला का समापन समारोह उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, लखनऊ में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। स्काई पब्लिक स्कूल, गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज और प्रकाश इंटर कॉलेज के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा (एमएलसी) और विशिष्ट अतिथियों— रजनीश गुप्ता, राजीव बजपाई, आनंद पांडेय, दीपक सोनकर शैलू और इन्दल गौतम—ने अटल जी के योगदान को याद करते हुए ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की।

समारोह में कथक नृत्य, गणेश वंदना, काव्य पाठ, और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान किया गया। ध्रुवी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष नेहा श्रीवास्तव और टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने मंच संचालन, व्यवस्था, पुरस्कार वितरण और मीडिया समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां अतिथियों और प्रतिभागियों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।