मेरठ संवाददाता :- शाहिदीन मलिक
मेरठ। वाहनों पर अवैध काली फिल्म के खिलाफ मेरठ रेंज में पुलिस का विशेष अभियान ‘ऑपरेशन ब्लैक कैट’ तेज़ी से चल रहा है। DIG मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा मानकों का हवाला देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्यवाई की जाएगी।

मेरठ रेंज में वाहनों पर प्रतिबंधित काली फिल्म (Tinted Glass) लगाकर चलने वालों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान ‘ऑपरेशन ब्लैक कैट’ लगातार जोर पकड़ रहा है। DIG मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि काली फिल्म सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है और इससे अपराधियों को छिपने का अवसर मिलता है। इसलिए पूरे रेंज—मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत और शामली—में सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
DIG नैथानी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित Visible Light Transmission (VLT) मानकों का पालन अनिवार्य बताया:
- आगे की विंडशील्ड व फ्रंट ग्लास में कम से कम 70% रोशनी पार होनी चाहिए
- साइड ग्लास में 50% रोशनी पार होने का मानक
- पूरी तरह ब्लैक फिल्म या प्रतिबंधित सामग्री लगाने वालों पर तुरंत चालान व कार्यवाई

अभियान के तहत कई जगहों पर मौके पर ही काली फिल्म हटवाई जा रही है और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही है। DIG नैथानी ने लोगों से यातायात सुरक्षा में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ऑपरेशन ब्लैक कैट आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।