प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करीब करीब पूरे हो चुके हैं…अमेठी जिले में जीते हुए प्रत्याशियों ने अपनी जीत का जश्न भी मनाना शुरु कर दिया…लेकिन इसी बीच अमेठी जिले के नामचीन व्यापारी राजेश मसाला ने चुनाव जीतने के बाद बहुत अहम घोषणा की है…ये एक ऐसी घोषणा है जिससे हजारों अमेठी वासियों की जान को बचाया जा सकेगा…जी हां राजेश मसाला ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है…
ये सख्स जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कर रहे हैं… आपको बता दे कि ये कोई आम इंसान नहीं बल्कि अमेठी जिले के नामचीन कारोबारी राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला है…राजेश अग्रहरी ने इस बार बाकियों की तरह ही जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए पर्चा दाखिल किया था…लेकिन इत्तेफाक तो देखिये राजेश अग्रहरी पहली बार में चुनाव जीत गए…और जीतते ही उन्होने घोषणा की वो मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर गौरीगंज में 50 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगावाएंग…जो कि रोजाना 100 से 110 ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल करेगा…
राजेश अग्रहरी का कहना है कि वो पहले ही प्लांट लगवाना चाहते थे लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से वो उसकी घोषणा नहीं कर सके और अब चुनाव जीतने के बाद खुलकर इसकी घोषणा कर रहे हैं… वहीं राजेश अग्रहरी के मुताबिक उन्हें केंद्रीय मंत्री और जिले की सांसद स्मृति इरानी से प्रेरणा मिली है…लेकिन अब सवाल ये उठता है कि प्रेरणा मिलने में इतना टाइम क्यों लग गया…क्या आपको पता नहीं है कि जितने वक्त में आपको ये प्रेरणा मिली और आपने ये ऐलान किया उतने वक्त में कितने लोगों ने बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ दिया…खैर अब देखने वाली बात तो ये होगी कि आखिर ये प्लांट कब लगता है और कब से चालू हो पाता है… क्योंकि महामारी इस वक्त अपने चरम पर है…
अमेठी को राजेश मसाला देंगे ये सौगात…
Khursheed Khan Raju
I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.