अमेठी में पाकिस्तान वाले ग्राम प्रधान गिरफ्तार ये है वीडियो की सच्चाई !

अमेठी जिले के मंगरा गांव के रहने वाले कुझ लोग पाकिस्तान के नारे लगाते हुए अपनी जीत का जश्न मना रहे थे…इस पूरे मामले पर पुलिस ने संज्ञान लिया और आखिरकार ग्राम प्रधान इमरान खान समेत उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया…
ये सभी कानून के गुनहगार है लेकिन उससे पहले जरुरी है कि इस वीडियो का सच भी सबके सामने आ जाए…दरअसल पाकिस्तान के समर्थन में जो गाना बज रहा है…वो बाद में वीडियो को एडिट करके डाला गया है…जबकि न्यूज टाइम नेशन के हाथ एक ऐसा वीडियो लगा है जिसने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया…दरअसल ये वीडियो कुछ ऐसा है…इस वीडियो में कोई म्यूजिक नहीं है…इसमें सिर्फ ग्राम प्रधान इमरान खान और उनके समर्थक मोटरसाइकिल से जुलूस निकाल रहे हैं और ग्राम प्रधान इमरान खान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं… इसी जुलूस में आगे की तरफ चल रहा कोई समर्थक इस जुलूस का वीडियो भी बना रहा है… सारा खेल उस वक्त खराब हो गया जब इस वीडियो को एडिट करके उसमें एक पाकिस्तान समर्थित गाने को जोड़ दिया गया…देखते ही देखेते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा…फिर क्या था इस वीडियो पर पुलिस ने भी संज्ञान ले लिया…


आखिरकार ग्राम प्रधान इमरान खान और उनके समर्थकों को मोटरासाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया गया…इन सभी को अमेठी जिले के थाना रामगंज इलाके में मौजूद मिर्जा का पुरवा मंगरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है…जिस वक्त ये जुलूस निकाला जा रहा था…उस वक्त इन सभी में शायद ही किसी ने मास्क लगाया हो…ये सभी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन लोग बैठे…उसके बाद एक जगह तो हादसा होत होते रह गया…इन सभी ने महामारी अधनियम का उल्लंघन किया है…लेकिन अगर पाकिस्तान के समर्थन में बनाए गए वीडियो की बात करें तो उसे किसी ने एडिट करके वायरल किया है…
जिसका खामियाजा अब ग्राम प्रधान इमरान खान और उनके समर्थकों को भुगतना पड़ेगा…अगर इस मामले में ग्राम प्रधान जिम्मेदार है तो यकीनन वीडियो को एडिट करने वाला भी उतना ही गुनहगार है…ये खबर हमारे संवाददाता मोहम्मद तौफीक ने कवर की है…खैर वीडियो की सच्चाई आज नहीं तो कल कोर्ट में खुल ही जाएगी…और कोर्ट यकीनन बेहतर फैसला करेगा…लेकिन ये गिरफ्तारी सबक है उन लोगों के लिए जो बिना सोचे समझे किसी भी तरह की फोटो और वीडियो को वायरल करते हैं…

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment