दिल्ली में मंद होने लगी कोरोना की दूसरी लहर, पॉजिटिविटी रेट 20% से नीचे

दिल्ली में लॉकडाउन का असर कोरोना के नए मामलों पर दिखाई दे रहा है। दूसरी लहर अब मंद पड़ने लगी है। नए संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। संक्रमण दर भी घटी है। सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से भी नीचे 19.10 प्रतिशत रही।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अऩुसार दिल्ली में 28 दिन बाद कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 13000 से नीचे आई है। सोमवार को 12651 नए संक्रमित मिले हैं। इससे संक्रमितों की संख्या 1,336,218 हो गई है। हालांकि कोरोना से 24 घंटों में 319 और लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 19663 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 66234 टेस्ट किये गए। इसमें 19.10 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 16 अप्रैल के बाद यह सबसे कम संक्रमण दर है। 20 अप्रैल के बाद से संक्रमण दर लगातार 20 प्रतिशत से ज्यादा पर बनी रही थी।

सोमवार को 13306 मरीजों के स्वस्थ घोषित किया गया। यह संख्या भी नए मरीजों से कम है। कुल सैंपलिंग 666234 में से 57265 का आरटीपीसीआर और 8969 का एंटीजेन टेस्ट किया गया। नए टेस्ट के साथ ही दिल्ली में अब तक 17879295 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment