बरेली में रिक्शेवाला बना फर्जी IPS: 3 हजार लड़कियों से दोस्ती, कई को प्रेमजाल में फंसाया; पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट :- खुशबू मिश्रा

बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 52 साल के एक शादीशुदा रिक्शेवाले ने फेसबुक पर खुद को IPS अधिकारी बताकर हजारों लड़कियों से दोस्ती की और कई को अपने जाल में फंसा लिया। पुलिस ने आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल में कई लड़कियों की चैट और फोटो मिली हैं।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग और ऑनलाइन फ्रॉड की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया। यहां 52 साल के शादीशुदा रिक्शाचालक जावेद ने फेसबुक पर खुद को IPS अधिकारी नूरूल हसन बताकर हजारों लड़कियों से दोस्ती की और उनमें से कई को प्रेमजाल में फंसा लिया। यह पूरा मामला तब सामने आया जब पुलिस ने जावेद की फेक आईडी की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया।

bihar bhagwalpur sixteen nine

फर्जी IPS बनकर बनाए 3 हजार महिला दोस्त

जावेद ने फेसबुक पर IPS नूरूल हसन के नाम से एक फेक ID बनाई और अपनी प्रोफाइल में पुलिस अधिकारी की तस्वीरें लगाईं। उसके बाद वह लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा। आश्चर्य की बात यह है कि देखते ही देखते उसके अकाउंट पर करीब 3,000 लड़कियों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। सोशल मीडिया पर दिखने वाली IPS की यूनिफॉर्म, सरकारी गाड़ी की तस्वीरें और प्रभावशाली पोज़ देखकर कई लड़कियों को जावेद सचमुच पुलिस अधिकारी लगा।

दर्जनों लड़कियों ने भेजे शादी के प्रस्ताव

पुलिस पूछताछ में जावेद ने खुलासा किया कि सिर्फ बरेली ही नहीं, बल्कि मुंबई, दिल्ली और लखनऊ की कई लड़कियों ने भी उसे शादी के प्रस्ताव भेजे।हाईस्कूल फेल होने के बावजूद जावेद ने थोड़ी-बहुत अंग्रेजी सीख ली थी ताकि चैट करते समय कोई उसे पहचान न सके। वह कई लड़कियों से एक साथ चैट करता था और धीरे-धीरे उन्हें अपनी बातों में फँसाता था।

20 33 128647021ricksaw

अश्लील चैट और फोटो मांगने का खुलासा

पुलिस ने जब उसका मोबाइल खंगाला, तो उसमें 16 लड़कियों के साथ चल रही चैट मिली। इनमें से कई लड़कियों से वह अश्लील बातें कर रहा था और कुछ से न्यूड तस्वीरें भी मंगवाई थीं।लड़कियों की भेजी गई कई फोटो और चैट पुलिस ने सबूत के तौर पर बरामद किए हैं। जब कोई लड़की उसकी सच्चाई जानने के लिए वीडियो कॉल करती थी, तो जावेद कॉल रिसीव नहीं करता था। वह बहाना बनाकर बात टाल देता ताकि फर्जी पहचान सामने न आ सके। चौंकाने वाली बात यह है कि जावेद की पत्नी को उसकी हरकतों की जानकारी थी। वह कई बार उसके फोन में लड़कियों की फोटो और चैट पकड़ चुकी थी।गुस्से में वह उसके 5 मोबाइल फोन तोड़ भी चुकी थी, लेकिन जावेद अपनी आदत से बाज नहीं आया।पत्नी ने बताया कि वह काम-धंधा छोड़कर घंटों मोबाइल पर लड़कियों से चैट करता रहता था, जिससे परिवार में तनाव भी बढ़ गया था।

vlcsnap 00072 090319051754

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जब फेक IPS अकाउंट की शिकायत साइबर सेल तक पहुंची, तो जांच के बाद पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसे “महसूस होता था जैसे लड़कियां उसके प्यार में पड़ रही हैं”, इसलिए वह रोज घंटों फर्जी प्रोफाइल पर सक्रिय रहता था। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment