बहराइच से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए राजेश कुमार चौहान की रिपोर्ट!
पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, किया परेड एवं विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण!
बहराइच। आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक महोदय, बहराइच द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया!

टर्नआउट और अनुशासन पर विशेष जोर!
परेड में सम्मिलित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट की गहनता से जांच की गई!
पुलिस अधीक्षक महोदय ने ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी धारण करने एवं आम जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए!
टोलीवार ड्रिल कराई गई!
परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता एवं समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल कराई गई!
पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए!

शस्त्रों और शाखाओं का निरीक्षण!
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शस्त्रों का निरीक्षण किया गया!
इसके साथ ही पुलिस लाइन परिसर स्थित परिवहन शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए!
साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश!
पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को विशेष निर्देश दिए गए!
स्वच्छता और सुव्यवस्था बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया!

गार्द रजिस्टरों की जांच!
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश-कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया!
गार्द की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए!
अधिकारी रहे मौजूद!
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे!
अपडेट जारी!
जनपद पुलिस से जुड़ी हर आधिकारिक गतिविधि और ताज़ा खबरों के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें!