रिपोर्ट : शाहबाज़ खान | न्यूज़ टाइम नेशन, रामपुर
रामपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, एसपी ने न्यायालय सुरक्षा व पैदल गश्त का किया निरीक्षण
रामपुर। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से रामपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में तैनात ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और आगंतुकों व अधिवक्ताओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

नगर क्षेत्र में पैदल गश्त
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ नगर क्षेत्र के थाना सिविल लाइन अंतर्गत मुख्य मार्गों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं बाजार क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। गश्त का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन मानस में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना रहा।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शाहबाद भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
