रिपोर्ट : राजेश कुमार चौहान न्यूज़ टाइम नेशन,बहराइच
बहराइच में वृहद प्लास्टिक सफाई एवं जनजागरूकता अभियान, 84 टीमों ने संभाली कमान
बहराइच।
अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन के आदेश एवं निर्देशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में जनपद बहराइच में वृहद प्लास्टिक सफाई एवं जनजागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान आज दिनांक 04 जनवरी 2026 को बहराइच पुलिस द्वारा नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चलाया गया।


अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों, सड़कों, पार्कों एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर श्रमदान करते हुए प्लास्टिक अपशिष्ट की साफ-सफाई की गई। इस दौरान आमजन को स्वच्छता अपनाने, प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से बचने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

इस वृहद अभियान में थाना स्तर, पुलिस लाइन एवं कार्यालयों से गठित कुल 84 टीमों ने सहभागिता की। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ईओ बहराइच के साथ शहीद पार्क बहराइच तथा थाना कोतवाली नगर के पीछे स्थित आवासीय परिसर में स्वयं उपस्थित रहकर श्रमदान किया और स्वच्छता कार्यक्रम की अगुवाई की।


वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मरी माता मंदिर के पास स्थित क्षेत्रों में श्रमदान कर परिसर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अभियान के माध्यम से बहराइच पुलिस ने यह संदेश दिया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में पुलिस, स्थानीय निकायों एवं आम नागरिकों की संयुक्त भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।