रिपोर्ट : शाहिद मंसूरी,मेरठ
ड्यूटी जाते समय रेलवे कर्मचारी की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में सनसनी!
मेरठ।
मेरठ में बाइक सवार रेलवे कर्मचारी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया! वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि घायल कर्मचारी सड़क किनारे तड़पता रहा और उसका खून बहता रहा!

घटना रविवार देर रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है! मुंडाली–अजराड़ा संपर्क मार्ग पर स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को घायल अवस्था में देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई! मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया! इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया!
मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है, जो खरखौदा क्षेत्र में रेलवे विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था! विवेक रोज की तरह बाइक से घर से ड्यूटी के लिए निकला था! इसी दौरान रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए!
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए! फिलहाल हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है!
पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी!