मेरठ।
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां महाराष्ट्र निवासी एक सोना कारीगर ने अपने ही पार्टनर पर पार्टनरशिप के नाम पर ठगी और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने भरोसे का फायदा उठाते हुए उसके साथ धोखाधड़ी की और अब उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित सोना कारीगर मामले से आहत होकर कप्तान कार्यालय पहुंचा, जहां उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित का यह भी कहना है कि यदि उसे समय रहते न्याय नहीं मिला तो वह कोई भी कठोर कदम उठाने को मजबूर हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कप्तान कार्यालय की ओर से पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जाएगी।
मेरठ से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए शाहिद मंसूरी की रिपोर्ट!