अमेठी के मुसाफिरखाना में SDM अभिनव कनौजिया पर भ्रष्टाचार और अभद्रता के आरोपों को लेकर वकीलों का जोरदार प्रदर्शन! कई थानों की फोर्स, PAC और फायर ब्रिगेड तैनात!

अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना तहसील में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब SDM अभिनव कनौजिया के खिलाफ बड़ी संख्या में अधिवक्ता सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की!
अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ PAC बल व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तैनात की गई!
दरअसल, मुसाफिरखाना SDM अभिनव कनौजिया पर भ्रष्टाचार और अधिवक्ताओं से अभद्र व्यवहार के आरोप लगाते हुए वकील पिछले कई दिनों से उनके स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं! आज मुसाफिरखाना के साथ-साथ अन्य तहसीलों से भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया!

प्रदर्शन के दौरान वकीलों के हाथों में SDM के खिलाफ पोस्टर और बैनर दिखाई दिए, वहीं तहसील परिसर और दीवारों पर भी विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं!
अधिवक्ताओं का साफ कहना है कि जब तक SDM अभिनव कनौजिया को मुसाफिरखाना से हटाया नहीं जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा! फिलहाल तहसील परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!