जालौन में शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम राजेश कुमार पांडेय ने नगर क्षेत्र में अलाव, शेल्टर होम, मंडी और गौशाला का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए!

जालौन। शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कोंच नगर क्षेत्र में देर रात औचक निरीक्षण किया!
डीएम ने नगर में जलाए जा रहे अलावों और शेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी! अलावों की स्थिति देखकर डीएम ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाए जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो!
निरीक्षण के दौरान डीएम मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने मटर व्यापारियों और किसानों से मुलाकात की! इस दौरान धर्मकांटे का भी निरीक्षण किया गया और वजन प्रक्रिया की जांच की गई!

रशीद सही तरीके से न काटे जाने पर डीएम नाराज दिखे और स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरी तरह और पारदर्शी तरीके से रशीद काटी जाए, ताकि किसानों के साथ किसी प्रकार की अनियमितता न हो!
देर रात डीएम ने गौशाला का भी निरीक्षण किया! उन्होंने गौवंशों को गुड़ खिलाया और ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया!
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीत लहर के दौरान आमजन, किसानों और गौवंशों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं और किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्यवाई की जाए!
जालौन से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए अली जावेद की रिपोर्ट!