रामपुर में पक्का बाग रोड की बदहाल स्थिति को लेकर आरिफ शाह खान ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत की, नगर पालिका पर वर्षों से सड़क निर्माण में लापरवाही और सियासत के चलते रोड अटकने का आरोप लगाया!

रामपुर। नगर पालिका की लापरवाही को लेकर एक बार फिर पक्का बाग रोड का मुद्दा सामने आया है, जहां वर्षों से गड्ढों से भरी सड़क को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया गया है!
पक्का बाग निवासी आरिफ शाह खान ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर सड़क निर्माण को लेकर लिखित शिकायत की! उन्होंने बताया कि यह सड़क वार्ड नंबर 23, वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 6 की बॉर्डर रोड है, लेकिन सियासत के चलते अब तक इसका निर्माण नहीं कराया गया है!

आरिफ शाह खान का कहना है कि कई बार नगर पालिका को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, इसके बावजूद पक्का बाग रोड की हालत जस की तस बनी हुई है! गड्ढों से भरी सड़क के कारण स्थानीय लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पालिका को एक बार फिर लिखित शिकायत दी जाएगी और यदि इसके बाद भी रोड निर्माण नहीं कराया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा!
रामपुर से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए शाहबाज़ खान की रिपोर्ट!