अमेठी बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, पुलिस जांच में जुटी!

अमेठी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमेठी बाईपास पर स्थित मां की रसोई रेस्टोरेंट के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया!
तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवारों को आमने-सामने टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए!
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया!
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया!
जहां चिकित्सकों ने मोनू यादव (उम्र लगभग 28 वर्ष) निवासी बघवरिया और दिग्विजय सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी एसडीएम कॉलोनी को मृत घोषित कर दिया!
वहीं शिवनाथ गुप्ता (उम्र लगभग 30 वर्ष) की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है!
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है!
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा!
पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!