अमेठी के राजकीय आईटीआई गौरीगंज में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दर्जी ट्रेड की महिला प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और टूलकिट वितरित किए गए! जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों का सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी!

अमेठी। आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को राजकीय आईटीआई गौरीगंज में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड की महिला प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और टूलकिट वितरित किए गए!
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि रहे!
कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया और योजना के उद्देश्यों एवं लाभों के बारे में जानकारी दी!
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अग्रहरि ने सभी लाभार्थियों को टूलकिट और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की! उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना परंपरागत कारीगरी से जुड़े कामगारों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है!
सहायक प्रबंधक राजेश कुमार भारती ने बताया कि सभी प्रशिक्षार्थियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वे स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकें!

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई गौरीगंज विवेक यादव ने पीएम विश्वकर्मा योजना एवं आईटीआई में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और युवाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की!
अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!