जालौन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चला जागरूकता अभियान, हेलमेट व सीट-बेल्ट पर दिया गया जोर!

जालौन के उरई अटल चौक पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हेलमेट और सीट-बेल्ट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया! यातायात नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित किया गया और उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी गई!

जालौन जिले के सदर उरई में दिनांक 07 जनवरी 2026 को ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत इकलासपुरा चौराहा (अटल चौक) पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया!

इस अभियान के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और सीट-बेल्ट के प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया! कार्यक्रम में राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, बीर बहादुर सिंह यातायात प्रभारी, अजय इटौरिया प्रबंधक एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, डॉ० नरेश वर्मा अध्यक्ष रेड क्रास सोसाइटी, लक्ष्मणदास बबानी सभासद, अब्दुल अलीम खान गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी, महावीर तरसौलिया एवं हम्माद अहमद शानू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने वाहन चालकों और राहगीरों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर न केवल अपना जीवन सुरक्षित रखें बल्कि अपने परिवार को भी सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली समस्याओं से बचाएं! उन्होंने कहा कि नियमों के पालन से ही भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है!

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जो वाहन चालक हेलमेट और सीट-बेल्ट पहनकर वाहन चलाते पाए गए, उन्हें माला पहनाकर व फूल देकर सम्मानित किया गया! वहीं बिना हेलमेट व सीट-बेल्ट वाहन चलाने वालों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा गया कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न दौड़ाएं और स्टंट जैसी गतिविधियों से दूर रहें!

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाई अमल में लाई जाएगी!

जालौना से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए अली जावेद की रिपोर्ट!

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment