रामपुर में अवैध मिट्टी खनन पर डीएम की बड़ी कार्यवाई, गाबर कंपनी पर 3.63 करोड़ रुपये का जुर्माना, लेखपाल और कानूनगो निलंबित!
रामपुर!
अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ रामपुर जिलाधिकारी ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्यवाई की है!
खनन माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है!
जांच में सामने आया कि सरकारी कार्यों में लापरवाही और अवैध खनन में संलिप्तता पाई गई है!
डीएम ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन बिना विभागीय संरक्षण के संभव नहीं है और इस मामले में यही कड़वा सच उजागर हुआ है!
जांच के दौरान लेखपाल और कानूनगो की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद दोनों पर निलंबन की कार्यवाई की गई है!
इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की अनदेखी की और मौन सहमति दी!
इस सख्त कार्यवाई से तहसील प्रशासन के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है!
गाबर कंपनी पर करोड़ों की पेनाल्टी!
प्रशासन की सबसे बड़ी मार गाबर कंपनी पर पड़ी है!
अवैध रूप से मिट्टी का उठान करने के मामले में कंपनी पर 3.63 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है!
इस अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है और सरकारी राजस्व को भी भारी क्षति हुई है!
जिलाधिकारी ने साफ कहा कि नियमों को ताक पर रखकर मुनाफा कमाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा!
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी अवैध खनन के मामलों में इसी तरह कड़ी कार्यवाई जारी रहेगी!
रामपुर से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए शाहबाज़ खान की रिपोर्ट!