अंधविश्वास की भेंट चढ़ा तांत्रिक! सिर काटकर कुएं में फेंका, जायस पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार!

अमेठी के जायस में अंधविश्वास के चलते तांत्रिक की नृशंस हत्या, सिर काटकर कुएं में फेंका गया, जायस पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया!

अमेठी!
झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में उलझे लोगों ने एक तांत्रिक की निर्मम हत्या कर दी!
थाना जायस पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है!

आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का कटा हुआ सिर, हत्या में प्रयुक्त गड़ासा, मारुति वैन, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण-पत्र और तांत्रिक क्रिया से जुड़ा सामान बरामद किया गया है!

यह घटना 8 जनवरी 2026 की है!
बहादुरपुर निवासी पूजा सिंह ने थाना जायस में तहरीर देकर बताया कि उनके मामा विजय सिंह (50) निवासी मोहल्ला जेल रोड, थाना मकंदूगंज, जनपद प्रतापगढ़, उनके घर आए थे!
रात करीब 10 बजे घर से निकलने के बाद वह लापता हो गए थे!

बाद में मोजमगंज सिवान में नहर पटरी के पास उनका धड़ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया!
पुलिस ने मामले में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया!

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जांच तेज की गई!
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में 11 जनवरी को जायस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मारुति वैन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया!

गिरफ्तार आरोपियों में राजन सोनकर उर्फ निरहू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अजय सोनकर शामिल हैं!
सभी आरोपी कस्बा जायस के निवासी बताए जा रहे हैं!

पूछताछ में मुख्य आरोपी राजन सोनकर ने बताया कि विजय सिंह झाड़-फूंक करता था!
इलाज से फायदा न होने और बार-बार पैसे मांगने से वह परेशान हो गया था!
अंधविश्वास के चलते उसे शक हो गया कि पैसे न देने पर तांत्रिक ने उस पर जिन्न-भूत छोड़ दिया है!

इसी शक के चलते आरोपियों ने विजय सिंह को देवा शरीफ ले जाने के बहाने मारुति वैन में बैठाया और मोजमगंज के पास सुनसान खेत में ले जाकर गड़ासे से सिर काट दिया!
पहचान छिपाने के लिए धड़ नाले के पास फेंक दिया गया, जबकि सिर को बोरी में ईंट के साथ भरकर गदहिया तालाब के पास स्थित पुराने कुएं में डाल दिया गया!

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुएं से बोरी में बंद सिर बरामद किया!
घटना में प्रयुक्त वाहन यूपी 33 एडब्ल्यू 7364 समेत अन्य साक्ष्य भी कब्जे में लिए गए हैं!
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई जारी है!

अमेठी से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए मोहम्मद तौफीक की रिपोर्ट!

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment