सुल्तानपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर इंसान को गिरफ्तार किया जिसने चुनाव जीतने के लिए पहले तो खुद पर गोली चलवाई और फिर अपने प्रतिद्वंदी पर झूठा इल्जाम लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया…पुलिस ने कत्ल की कोशिश के आरोप में बेगुनाह को गिरफ्तार कर लिया…लेकिन कुछ दिनों की तफ्तीश के बाद सारा मामला शीशे की तरह साफ हो गया और आखिरकार कमनगढ़ का इमरान उर रहमान पुलिस के हत्थे चढ़ गया…
सुल्तानपुर की देहात कोतवाली पुलिस ने कमनगढ़ के पूर्व प्रधान इमरान उर रहमान उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर लिया…पुलिस काफी अरसे से उसकी तलाश में थी…दरअसल देहात कोतवाली इलाके के कमनगढ़ में रहने वाला इमरान ग्राम प्रधान भी रह चुका है…इमरान पर आरोप है कि ग्राम प्रधानी के दौरान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार पर हमला किया था…जिसमें इमरान ने एक महिला को इतना पीटा के उसकी मौत हो गई… जिसके बाद पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर सलाखों की पेछ डाल दिया…अभी कुछ दिनों पहले ही इमरान जेल से वापस लौटा था…लेकिन गांव में ग्राम प्रधानी का चुनाव सिर पर था जिसमें मोहम्मद शम्स उर्फ बाबू की मां प्रत्याशी थी…इमरान को इस बात का अंदाजा लग चुका था कि इस बार बाबू को जनसमर्थन मिल रहा है…लिहाजा उसका जीतना नामुमकिन है…बस क्या था इमरान ने एक साजिश रची…और 10 अप्रैल की शाम खुद पर गोली चलवा ली…इमरान पर गोली चलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई…इमरान की तहरीर पर पुलिस ने चुनाव में उसके प्रतिद्वंदी मोहम्मद शम्स उर्फ बाबू के खिलाफ कत्ल की कोशिश की मुकदमा लिख दिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया…
पुलिस ने बाबू को गिरफ्तार कर लिया…एक तरह बाबू पुलिस की गिरफ्त में थे तो वहीं दूसरी तरफ मतदान चल रहा था…इमरान की लाख साजिशों के बावजूद बाबू ने ग्राम प्रधान की गद्दी पर अपनी जीत का परचम लहरा दिया…इसी बीच पुलिस को भी इमरान पर शक होने लगा…पुलिस ने सारे घोड़े दौड़े दिये… सारे सुबूत साजिश कर्ता इमरान के खिलाफ थे लिहाजा पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया…पुलिस ने दबंग पूर्व प्रधान के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है… आपको बता दे कि शातिर आरोपी इमरान उर रहमान कोई आम इंसान नहीं बल्कि उसके पिता हाजी महफूज अहमद खान तहसील के नामचीन दस्तावेज लेखक थे…और तो और सुल्तानपुर के कमनगढ़ में महाराजा ढाबे के पास लगने वाली मशहूर पशुबाजार के अतीक अहमद इमरान के सगे चाचा है…
सुल्तानपुर प्रधानी के चक्कर में प्रधान गए जेल…
Khursheed Khan Raju
I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.