रामपुर में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने दैवीय आपदा में मृतक जर्मन सिंह के परिजनों को शासनादेश के तहत ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की!
रामपुर से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए संवाददाता शाहबाज खान की रिपोर्ट।
रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में दैवीय आपदा में मृतक जर्मन सिंह के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया!
तहसील मिलक के ग्राम खुटिया निवासी जर्मन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह की दैवीय आपदा में हुई मृत्यु के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा शासनादेश के अनुरूप समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की गई!

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त 2025 को प्रातः लगभग 07:00 बजे, तवाघाट से धारचूला की ओर जाते समय ऐलागाड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण पहाड़ी क्षेत्र से पत्थर गिरने की घटना हुई!
पत्थर गिरने से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे जर्मन सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई!
घटना के परीक्षण के उपरांत यह प्राकृतिक कारणों से घटित दैवीय आपदा की श्रेणी में पाई गई!
जांच एवं शासनादेश के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई!
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप दैवीय आपदा में प्रभावित परिवारों को त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशील सहायता उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है!