जालौन संवाददाता अली जावेद
जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के करमेर गांव में 32 वर्षीय युवक कृष्णा कुमार का शव फांसी के फंदे पर मिला। परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया।
जालौन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी के कथित अवैध संबंधों से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है! मृतक की पहचान 32 वर्षीय कृष्णा कुमार के रूप में हुई है, जिनका शव घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका मिला, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया! घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की गई!


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है! वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं! परिजनों का कहना है कि कृष्णा कुमार की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया! यह मामला जालौन जनपद के आटा थाना क्षेत्र के करमेर गांव का है! फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है!