राजू रहिकवार को पूरी दुनिया जूनियर शाहरुख खान के नाम से जानती है…शाहरुख की सुपहिट फिल्म फैन इन्हीं पर आधारित थी…लेकिन आज राजू रहिकवार अपने जैसे तमाम जूनियर आर्टिस्ट के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं…कोरोना और लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग रुकी है जिससे जूनियर आर्टिस्ट के सामने दो वक्त की रोटी का संकट गहरा रहा है…ऐसे में राजू रहिकवार जूनियर आर्टिस्ट के लिए फरिश्ता साबित हो रहे हैं…
मुंबई में लॉकडाउन के बाद से जूनियर आर्टिस्ट दाने दाने को परेशान हो रहे हैं…लेकिन इसी बीच जूनियर शाहरुख खान कहे जाने वाले राजू रहिगवार ने जूनियर आर्टिस्ट की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है…राजू रहिगवार को जैसे ही पता चला कि जूनियर आर्टिस्ट परेशान हैं तो उन्होने अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश शुरु कर दी…राजू रहिगवार ने साफ कहा कि अगर कोई भी संस्था या कंपनी उनके जूनियर आर्टिस्ट को मदद करेगी तो वो भी उस कंपनी के लिए फ्री में स्टेज शो करेंगे…
राजू रहिगवार की इस घोषणा के बाद से जूनियर आर्टिस्ट को लॉकडाउन के दौरान ही एक उम्मीद की किरण नजर आने लगी है…आपको बता दे कि राजू रहिगवार यानी जूनियर शाहरुख खान अब करीब 70 जूनियर अर्टिस्ट तक राशन की किट पहुंचा चुके हैं जिससे उनके घरों का चूल्हा जल रहा है…राजु के मुताबिक वो अब अपने साथियों से सपोर्ट की अपील कर रहे हैं…ताकि वो और भी ज्यादा फंड जुटा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचा सकें…इस वक्त राजू के साथ उनके दोस्त सुभाष दवे, उमेश कोठारी, हेतल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लोगों की मदद में जुटे हुए…लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये सारे अर्टिस्ट शहर के अलग अलग हिस्सो में रह रहे हैं जिन तक पहुंचने के लिए गाड़ी की जरुरत होती है लिहाजा इसमें बॉलीवुड फिल्म इक्युपमेंट के ओनर राजेश मलाया आगे आए और उन्होने राशन बांटने के लिए गाड़ी का इंतेजाम किया… टाइम वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के ओनर राजू रहिकवार यानी जूनियर शाहरुख़ आज जो कर रहे हैं वो वाकई काबिले तारीफ है…न्यूज टाइम नेशन की पूरी टीम राजू रहिकवार और उनके साथियों के जज्बे को सलाम करती है.
जब मदद के लिए आए डुप्लीकेट शाहरुख खान..
Khursheed Khan Raju
I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.