सुल्तानपुर में 2.5 माह के बाद क्यो खोदी गई कबर ?

सुल्तानपुर में श्मसान में अचानक ही पुलिस और अधिकारियों की जमावड़ा लग गया…हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल था कि आखिर ये लोग श्मसान में क्या रहे हैं.,..लेकिन उनके आने का सबब जब सबके सामने आया तो यकीन जानिये सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई…क्योंकि पुलिस की मौजूदगी में एक कब्र खोदकर लाश निकाली निकाली जा रही थी और वो भी पूरे ढाई माह बाद…क्योंकि इसी लाश के साथ कत्ल के सारे राज दफन हो गए थे…
ढाई माह पहले उस महिला की मौत हो चुकी थी…परिजनों को शक है उनके बेटी का कत्ल किया गया था…और कत्ल करने वाला भी कोई गैर नहीं खुद उसका पति था… दरअसल ये मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर में मौजूद पयागीपुर इलाके का है… जहां रहने वाली मंगीता की शादी रामकुमार से हुई थी… आज से करीब ढाई माह पहले मंगीता की मौत हो गई थी… मायके वालों को शक था कि उनकी बेटी की मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि उसका कत्ल किया गया था… जानकारी के मुताबिक उस वक्त नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया… ढाई माह से परिजन अपनी बेटी मंगीता को इंसाफ दिलाने की आस में दर दर की ठोकरे खा रहे थे लेकिन सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता के सामने जैसे ही ये मामला पहुंचा तो उन्होने तुरंत ही कार्रवाई के आदेश दे दिया… डिएम का आदेश था लिहाजा सरकारी मशीनरी भी हरकत मे आ गई और आनन फानन में पूरे ढाई माह के बाद दोबारा मंगीता की कब्र खोदी गई… और लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया… इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट खुद मौजूद थे… फिलहाल मंगीता की लाश को कब्र से निकाल लिया गया और अब इस लाश के अवशेष से उसकी मौत का पता लगाया जाएगा… लेकिन ढाई माह पहले मंगीता की मौत कैसे हुई इसपर अभी भी पर्दा पड़ा हुआ है…

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment