अमेठी: उत्तर प्रदेश के वीआईपी जिले अमेठी जहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद है। लेकिन हालात गवाह है की आज तक सांसद के किसी भी वादे को सिस्टम ने पूरा नहीं होने दिया इन ग्रामीणो की खुशी इस नहर की वजह से है जिसे अब साफ करवाया जा रहा है जिसकी वजह से अब ये चैन की नींद सो सकेंगे।
दरअसल मामला है अमेठी जिले के थाना रामगंज क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी की तरफ से किये जा रहा सड़क निर्माण में इस नहर को पाट दिया गया था जिससे दुल्हीपुर और भागीपुर समेत कई गांवो में बारिश की वजह से बाढ़ आ जाती थी राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए इस ड्रेन सिस्टम को तैयार करवाया गया लेकिन देख रेख और सफाई के आभाव में ये धीरे धीरे नाला बन गया और फिर सड़क बनने के दौरान इसे पाट दिया गया नतीजा ये हुआ कि वक्त के साथ ही इलाको में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा लेकिन न्यूज टाइम नेशन ने इस गांव के हालातों को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद प्रशासन जाग उठा आनन फानन जेसीबी लगवाकर इस छोटी नहर की सफाई का काम शुरु करवाया गया जिससे गांव वाले काफी खुश है। इस ड्रेन के ब्लॉक होने से आसरवन, दुल्हनपुर, भागीपुर और त्रिशुंडी समेत आस पास के कई और गांव में मौजूद ग्रामीणो को भारी बारिश की वजह से बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इनकी ये समस्या भी दूर होने वाली है। नहर की सफाई होने से गांव वालों में खुशी का माहौल है और हमारी कोशिश है कि समाज में हर शख्स खुश रहे और सम्मान के साथ जिंदगी जिये।