आगरा की हिमानी बुंदेला ने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी कामयाबी को देश भर में लोग देखेंगे. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उनकी तारीफ़ों के पुल बांधेंगे.
Himani Bundela KBC : महज़ 25 साल की उम्र में हिमानी बुंदेला ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीज़न 13 की पहली करोड़पति बन गयी हैं. उनकी कामयाबी की अहमियत इसलिए भी है कि वो देख नहीं सकतीं.
हिमानी जब 15 साल की थीं तब उनकी आंखों की रोशनी एक दुर्घटना में चली गई. आर्थिक रूप से सामान्य परिवार ने हिमानी की आंखों के चार-चार ऑपरेशन का ख़र्चा उठाया, लेकिन आंखों की रोशनी नहीं लौटी.
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका की नौकरी करने वाली हिमानी बुंदेला ने अपने बचपन, आंखों की रोशनी गंवाने वाले हादसे, अपने संघर्षों से लेकर केबीसी में करोड़ रुपये जीतने के अपने तमाम अनुभव बताए. उनसे जानिए उनकी कहानी:-
Himani Bundela KBC : केबीसी के लिए 2009 से कोशिश कर रही थी‘
मुझे बचपन से ही टीवी देखने का शौक़ था. जब मैं रियलिटी शो देखती थी और लोगों को परफ़ॉर्मेंस करते देखती थी तो मेरे मन में भी आता था कि क्या मैं भी टीवी पर आ सकती हूं?
फिर मैंने केबीसी देखा तो महसूस हुआ कि इस शो में तो हम जेनरल नॉलेज के दम पर जा सकते हैं और तभी मैंने तय कर लिया कि मुझे एक दिन उस हॉट सीट पर बैठना है और अमिताभ सर से मिलना है.
अब तो दुनिया ने भी देख लिया कि मैं ना केवल हॉट सीट तक पहुंची बल्कि एक करोड़ रुपये भी जीत लिए. इस अनुभव को मैं शब्दों में नहीं बयां कर सकती. लेकिन यह कोई झटके से मिली कामयाबी नहीं है.
मैंने साल 2009 से ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में रजिस्ट्रेशन की कोशिश शुरू कर दी थी, लेकिन हर बार कोशिश फ़ेल हो जाती थी. रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता था. इस बीच मेरी दुनिया बदल गई, आंखों की रोशनी चली गई लेकिन दस साल के बाद 2019 में रजिस्ट्रेशन सफल रहा, पर हॉट सीट पर बैठने का मौका नहीं मिल पाया. 2019 से 2021 तक लगातार तीन बार रजिस्ट्रेशन सफ़ल हुआ और आख़िरकार मौका 2021 में मिला.