न्यूज़ चैनल आर भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के मुल्ला उमर का बेटा हाजी याकूब को बताया
मेरठ प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब क़ुरैशी बसपा नेता गुरूवार शाम कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी से मिले उनका आरोप है कि एक TV न्यूज़ चैनल ने उनका नाम अफ़ग़ानिस्तान से जोड़कर फ़ोटो प्रसारित किया उन्होंने इसे अपनी हत्या की साज़िश क़रार दिया है आरोप लगाया कि चैनल उनकी छवि धूमिल करना चाहता है |
उन्होंने चैनल के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने की माँग की है 31 अगस्त को एक न्यूज़ चैनल ने हाजी याकूब कुरेशी की फ़ोटो ग़लत से प्रसारित कि थी याकूब क़ुरैशी का कहना है कि चैनल कि इस कृत्य से उनकी मानहानी हुई है हाजी याकूब के साथ बसपा के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव फ़िरोज़ उर्फ़ भूरा फ़ारूक़ शाहआलम आदि मौजूद रहे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले की निष्पक्ष जाँच करने का भरोसा दिया उधर मेडिकल थाने पर भी याकूब क़ुरैशी के समर्थकों ने रोष प्रकट किया चाणक्यपुरी निवासी विक्रांत त्यागी ने चैनल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग करते हुए मेडिकल थाने में तहरीर दी