Lucknow Big Updates : प्रशासन ने उप्लब्द कि मृतक के घर वालों को सहायत राशि

Lucknow Big Updates

Lucknow Big Updates : मोहनगंज के टोडरपुर मजरे जमुरवा गांव में सोमवार की शाम बच्चे खेल रहे थे।

इसी दौरान कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें दबकर तीन बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनका उपचार चल रहा है। हृदयविदारक घटना को लेकर गंभीर हुआ जिले का सरकारी अमला आनन- फानन अस्पताल पहुंच कर मृतक बच्चों के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया था। प्रशासन ने अपना वायदा पूरा करते हुए चौबीस घंटे के भीतर मृतकों के परिवारजनों के बैंक खातों में चार चार लाख रुपये की धनराशि भेज दिया।

Lucknow Big Updates : सोमवार की शाम बारिश के दौरान गांव में मुहल्ले के तमाम बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच शिवराम की कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में पांच बच्चे दब गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें जैसे तैसे निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में भर्ती कराया गया। जिनमें एक की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतकों में सत्यम पुत्र शिवराम, वंश पुत्र श्यामलाल व विद्यांशी पुत्री राजेश शामिल है। इसके अलावा आशीष पुत्र श्यामलाल व शिवा पुत्र रामबाबू घायल हुए हैं जिसमें आशीष जिला अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है।

 Lucknow updates

 

Lucknow Big Updates : हादसे से गांव व आस पास कोहराम मच गया। अस्पताल से लेकर गांव तक लोगों की भीड़ जमा हो गई। देर रात जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, सीएमओ आशुतोष कुमार दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडेय व अपर जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने मृतकों के प्रत्येक परिवार को दैवी आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपये की धनराशि बैंक खातों में भेज दिया। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने सहायता राशि भेजे जाने की पुष्टि की है।

 

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment